झारखंड : पलामू में उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद

केदल जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सशस्त्र उग्रवादियों और पलामू पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

झारखंड : पलामू में उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद

प्रतीकात्मक फोटो.

मेदिनीनगर (झारखंड):

झारखंड के पलामू जिले के मनातू थानान्तर्गत केदल जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC)' के सशस्त्र उग्रवादियों और पलामू पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो रायफल, एक देसी पिस्तौल, कई गोलियां और हथियार बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद हुए. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है.

पलामू पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब पुलिस का एक विशेष दल उग्रवादी विरोधी अभियान में निकला था और पहले से घात लगाए उग्रवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस की ओर से जवाबी गोलीबारी होने पर टीएसपीसी के उग्रवादी भाग गए. मुठभेड़ आधे घंटे तक चली, इसमें किसी पक्ष का कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूरे क्षेत्र की तलाशी में जुटी हुई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)