विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

'जब मांझी ही नाव डुबाए तो....' झारखंड कांग्रेस के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज

झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

'जब मांझी ही नाव डुबाए तो....' झारखंड कांग्रेस के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज
हेमंत सोरेन की पार्टी के साथ गठबंधन की सरकार से खुश नहीं कांग्रेस के कई सारे नेता
नई दिल्ली:

झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बन्ना गुप्ता ने हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं और उसके मतदाता आधार पर कब्जा करना चाहते हैं. कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को मधुबन में कांग्रेस के तीन दिवसीय 'चिंतन शिविर' के अंतिम दिन ये बात कही. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में पार्टी की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि हम एक गठबंधन सरकार चला रहे हैं. 

इस दौरान उन्होंने 'जब मांझी ही नाव डुबाए, उससे कौन बचाए' ये गाना भी गया है और कहा कि यदि मुख्यमंत्री केवल यही चाहते हैं कि हमारी पार्टी कांग्रेस अपने अंत की ओर जाए और हमारा समर्थन आधार ले, तो गठबंधन सरकार का कोई उद्देश्य नहीं है. अगर हमारी पार्टी बचती है , तभी हम बच सकते हैं. बन्ना गुप्ता ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं से पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों पर टिके रहने का आग्रह भी किया.

गठबंधन सरकार से खुश नहीं हैं कांग्रेस के नेता

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राज्य में गठबंधन की सरकार से कांग्रेस के कई सारे नेता खुश नहीं है. बन्ना गुप्ता के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी गठबंधन के कामकाज पर नाखुशी जाहिर की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com