विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

झारखंड में 136 आवासीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मोबाइल टैबलेट मिलेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में छात्रो को टैबलेट देने का निर्णय लिया गया

झारखंड में 136 आवासीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मोबाइल टैबलेट मिलेंगे
झारखड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार आवासीय स्कूलों के छात्रों को मोबाइल टैबलेट वितरित करेगी.
रांची:

झारखंड सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए राज्य के 136 आवासीय विद्यालयों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मोबाइल टैबलेट देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया.

मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कुल 136 आवासीय विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र/छात्राओं को कोविड-19 के चलते आवासीय विद्यालय बंद रहने के कारण घर पर रहकर पढ़ाई जारी रखने हेतु मोबाइल टैबलेट उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई.

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को वितरित की जाने वाली पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ पर राज्य सरकार की उपलब्धियां मुद्रित करने की स्वीकृति दी.

मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यरत पारा शिक्षक हेतु ‘झारखण्ड सहायक अध्यापक की सेवाशर्त नियमावली 2021' की भी स्वीकृति दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com