झारखंड राज्य का नक्शा
नई दिल्ली:
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज राज्य सरकार की आवास (डोमीसाइल) नीति के ख़िलाफ़ झारखंड बंद बुलाया है। बंद को कई दलों ने समर्थन दिया है।
क्यों हो रहा है विरोध.. जानें
जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आरोप लगाया है कि झारखंड की एनडीए सरकार की आवास नीति आदिवासी और मूलवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करता है। सोरेन ने सरकार से अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा कि जेएमएम ऐसे फैसले को बर्दाश्त नहीं करेगा। बंद से पहले शुक्रवार को राजधानी समेत कई ज़िलों में मशाल जुलूस निकाला गया।
सुरक्षा इंतजाम पक्के...
वहीं झारखंड के सीएम रघुवर दास ने हड़तालियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई क़ानून को अपने हाथ में लेता है तो उसपर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बंद के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए है।
क्यों हो रहा है विरोध.. जानें
जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आरोप लगाया है कि झारखंड की एनडीए सरकार की आवास नीति आदिवासी और मूलवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करता है। सोरेन ने सरकार से अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा कि जेएमएम ऐसे फैसले को बर्दाश्त नहीं करेगा। बंद से पहले शुक्रवार को राजधानी समेत कई ज़िलों में मशाल जुलूस निकाला गया।
सुरक्षा इंतजाम पक्के...
वहीं झारखंड के सीएम रघुवर दास ने हड़तालियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई क़ानून को अपने हाथ में लेता है तो उसपर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बंद के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं