झाबुआ:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ हादसे में मृतकों के परिजनों लिए आज 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। साथ ही मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए। पहले सरकार ने मृतकों के आश्रितों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने पेटलावद में घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह ऐलान किया। हालांकि पेटलावद पहुंचने पर उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा। बाद में सीएम के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए।
मुख्यमंत्री ने यहां घोषणा करते हुए कहा, 'इस घटना की जांच न पुलिसवाले करेंगे और न ही जिला प्रशासन करेगा। इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी, ताकि गड़बड़ करने वाला कोई भी अधिकारी या अन्य न बच सके।'
सीएम ने आगे कहा, 'मैं हर परिवार के पास जाकर उन परिवारों की स्थिति को देखूंगा और अगर घायलों के लिए भी 10 लाख रुपये की जरूरत पड़े तो इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। मृतक परिवारों की सहायता के लिए उनका जीवन और रोजगार कैसे चलेगा, उसकी भी पूरी चिंता करूंगा।'
दरअसल, झाबुआ जिले में रविवार को हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा की गिरफ्तारी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोगों ने पेटलावद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रास्ता रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लोगों के गुस्से को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें समझाया। इसके बाद ही लोग शांत हुए।
कल हुए हादसे में 90 से ज़्यादा की मौत हुई थी, जबकि 100 लोग ज़ख़्मी हुए हैं। घायलों में 20 की हालत नाजुक बताई जा रही है। (इनपुट एजेंसी से भी)
मुख्यमंत्री ने पेटलावद में घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह ऐलान किया। हालांकि पेटलावद पहुंचने पर उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा। बाद में सीएम के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए।
मुख्यमंत्री ने यहां घोषणा करते हुए कहा, 'इस घटना की जांच न पुलिसवाले करेंगे और न ही जिला प्रशासन करेगा। इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी, ताकि गड़बड़ करने वाला कोई भी अधिकारी या अन्य न बच सके।'
सीएम ने आगे कहा, 'मैं हर परिवार के पास जाकर उन परिवारों की स्थिति को देखूंगा और अगर घायलों के लिए भी 10 लाख रुपये की जरूरत पड़े तो इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। मृतक परिवारों की सहायता के लिए उनका जीवन और रोजगार कैसे चलेगा, उसकी भी पूरी चिंता करूंगा।'
दरअसल, झाबुआ जिले में रविवार को हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा की गिरफ्तारी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोगों ने पेटलावद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रास्ता रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लोगों के गुस्से को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें समझाया। इसके बाद ही लोग शांत हुए।
कल हुए हादसे में 90 से ज़्यादा की मौत हुई थी, जबकि 100 लोग ज़ख़्मी हुए हैं। घायलों में 20 की हालत नाजुक बताई जा रही है। (इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं