Church attacked हरियाणा में धार्मिक विद्वेष की एक और घटना सामने आई है. राज्य के अंबाला शहर की एक चर्च में रविवार को ईसा मसीह की एक प्रतिमा (Jesus Christ statue) तोड़ दी गई. उपद्रवी युवकों की इस करतूत से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है.पुलिस इस मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. जबकि एक दिन पहले ही गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल के दौरान धार्मिक गीतों के बाद कुछ युवकों ने हंगामा काटा था और जय श्री राम के नारे लगाए थे.
गुरुग्राम के स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल के बीच लगे 'जय श्री राम' के नारे, Video सामने आया
An FIR has been registered in the Ambala cantt sadar police station based on the complaint of church authorities and this cctv footage pic.twitter.com/MApf24vbWq
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) December 26, 2021
अंबाला के सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ नरेश ने कहा कि दो अज्ञात युवक दोपहर 12.30 बजे चर्च की दीवार फांदकर अंदर घुसे औऱ जीसस क्राइस्ट की प्रतिमा को करीब 1.40 बजे तोड़ा गया. लेकिन इन उपद्रवी युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस टीमें इस मामले की जांच में लगा दी गई हैं. चर्च के प्रबंधकों की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. अराजकतत्वों ने अंबाला में होली रेडिमियर चर्च में इस घटना को अंजाम दिया. यह चर्च 1848 में ब्रिटिश शासन के दौरान बनाई गई थी, जब ईस्ट इंडिया कंपनी के सैनिकों को करनाल से अंबाला भेजा गया था.
कर्नाटक में दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ईसाइयों की धार्मिक पुस्तकें जलाईं
Miscreants break statues in Holy Redeemer Church in Haryana's Ambala district. It was built in 1848 under the British rule, when troops of East India Company were transferred from Karnal to Ambala. @ndtv pic.twitter.com/iZdSWA2BNc
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) December 26, 2021
गुरुग्राम के पटौदी टाउन के नरहेरा गांव में 25 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल (Christmas Carnival) के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए थे. नरहेरा गांव के एक निजी स्कूल में य़ह घटना घटी थी, जहां क्रिसमस कार्निवाल के दौरान एक स्कूल में जय श्री राम (Jai Shri Ram) के नारे लगाए गए.
After disrupting Friday prayers, Gurugram sets another record.....on the eve of Christmas, prayers disrupted in Pataudi town. From 'law will take its own course', it has descended to 'police did not receive any complaint so far'. pic.twitter.com/qqMOyrjcQD
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) December 25, 2021
पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं देश के कई हिस्सों में सामने आई हैं. इनमें चर्चों पर हमला और क्रिसमस के जश्न के दौरान हंगामा और व्यवधान डालने की घटनाएं सामने आई हैं. कर्नाटक में हाल ही में धर्मांतरण विरोधी बिल (anti conversion bill) पारित किया गया है. बीजेपी ने चर्चों पर जबरन धर्मांतरण कराकर ईसाई धर्म ग्रहण कराने का आरोप लगाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं