देश में जिन्ना को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं की ओर से बयानों का दौर जारी है. इस बार बिहार के जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने जिन्ना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जिन्ना को संयुक्त भारत का एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के विभाजन में उनकी बड़ी भूमिका थी.
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि जिन्ना अखंड भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. दुर्भाग्य की बात है कि भारत के विभाजन में उनकी भूमिका बड़ी थी. कांग्रेस की फूट डालो, राज करो की राजनीति के कारण भारत का विभाजन हुआ. हम महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं. हम किसी अन्य स्वतंत्रता सेनानी का भी अपमान नहीं करना चाहते.
MA Jinnah was a great freedom fighter of united India. Unfortunate that his role in partition of India was big. Divide&rule politics of Congress led to the partition of India. We respect Mahatma Gandhi.We also don't want to disrespect any other freedom fighter:Khalid Anwar, JD(U) pic.twitter.com/71aY2GfG4d
— ANI (@ANI) November 13, 2021
'देश का बंटवारा ना होता, अगर जिन्ना को...' : अखिलेश यादव की सहयोगी पार्टी के नेता
बता दें कि जिन्ना के नाम पर यूपी के अंदर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की ओर से बयान जारी किए गये थे. इस पर सपा नेता अखिलेश यादव की ओर से दिये गये बयान के बाद से कई विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर नाराजगी जताई थी. वहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता.
"हार सामने देख भाजपा नेतृत्व में खलबली, हर हफ्ते कोई न कोई दौड़ा चला आ रहा": अखिलेश यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं