विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2013

कमल हासन से दुश्मनी नहीं, फिल्म में बदलाव करें, रिलीज होने देंगे : जया

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर लगे प्रतिबंध से संबंधित विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यदि मुस्लिम संगठन और अभिनेता कमल हासन सहमति बनाएं तो उनकी सरकार इस मामले के हल में मदद कर सकती है।

मुस्लिम संगठनों के विरोध के मद्देनजर फिल्म पर लगाए गए दो सप्ताह के प्रतिबंध को लेकर चारों ओर से हमले का सामना कर रहीं जयललिता ने अपनी सरकार के निर्णय का यह कहते हुए बचाव किया कि यह फैसला संभावित हिंसा की गुप्तचर सूचनाओं पर आधारित था।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी हासन के खिलाफ कोई ‘निजी शत्रुता’ या फिल्म पर प्रतिबंध लगाने में कोई ‘निजी हित’ नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करने का कोई सवाल ही नहीं है।

उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद कहा, इस स्तर पर भी यदि मुस्लिम संगठन और कमल हासन बैठकर बातचीत के जरिये किसी सौहार्दपूर्ण समझौते को तैयार हों तो तमिलनाडु सरकार इसमें मदद देने को तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, विश्वरूपम, विश्वरूपम पर बैन, विश्वरूपम पर जयललिता, Jayalalithaa, Kamal Haasan, Vishwaroopam