प्रतीकात्मक तस्वीर
भुवनेश्वर:
ओडिशा के मलकानगिरी जिले में दो लोगों की मौत के साथ ही पिछले एक महीने से जारी जापानी बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 48 हो गई है.
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) यू एस मिश्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में दो बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि, अपुष्ट खबरों के मुताबिक, पिछड़े जिले के छह से अधिक प्रखंडों में प्रभावित करीब 45 गांवों में मच्छर जनित बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 50 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि सूअरों से होने वाली और मच्छरों के जरिये इंसानों में फैलने वाली यह घातक बीमारी ज्यादातर बच्चों में होती है. जिले में यह बीमारी लगभग 35 दिन पहले सामने आई है.
इस बीच, आदिवासी जिले में बीमारी प्रभावित कई गांवों का दौरा करने और स्थिति की समीक्षा करने वाली स्वास्थ्य सचिव आरती अहुजा ने बताया कि पहले चरण में दिसंबर से मलकानगिरी, क्योंझर, मयूरभंज और जाजपुर जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उन इलाकों की पहचान की जा रही है, जहां पर अगले महीने से टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) यू एस मिश्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में दो बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि, अपुष्ट खबरों के मुताबिक, पिछड़े जिले के छह से अधिक प्रखंडों में प्रभावित करीब 45 गांवों में मच्छर जनित बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 50 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि सूअरों से होने वाली और मच्छरों के जरिये इंसानों में फैलने वाली यह घातक बीमारी ज्यादातर बच्चों में होती है. जिले में यह बीमारी लगभग 35 दिन पहले सामने आई है.
इस बीच, आदिवासी जिले में बीमारी प्रभावित कई गांवों का दौरा करने और स्थिति की समीक्षा करने वाली स्वास्थ्य सचिव आरती अहुजा ने बताया कि पहले चरण में दिसंबर से मलकानगिरी, क्योंझर, मयूरभंज और जाजपुर जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उन इलाकों की पहचान की जा रही है, जहां पर अगले महीने से टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं