विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर हिंसा को लेकर महबूबा पर बोला हमला : 'बेशर्मी' से स्थिति सामान्य होने का संदेश दे रहीं

उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर हिंसा को लेकर महबूबा पर बोला हमला : 'बेशर्मी' से स्थिति सामान्य होने का संदेश दे रहीं
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्राथमिकताओं का ‘गलत निर्धारण’ किया है और वह हिंसा प्रभावित राज्य में स्थितियां सामान्य होने का संदेश ‘बेशर्मी से’ देने कोशिश कर रही है।

पढ़ें ब्लॉग- ...और उन लाखों जवानों का क्या जो कश्मीर में तैनात हैं?

वर्ष 1931 के शहीदी दिवस की याद में आयोजित एक समारोह का हवाला देते हुए उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘महबूबा मुफ्ती और भाजपा-पीडीपी सरकार की यह सरासर बेशर्मी है कि सामान्य स्थिति बहाल होने का संदेश देने के लिए सरकारी समारोह में पुलिस की बसों में लोगों को भर-भरकर भेजा जा रहा है।’
 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने आरोप लगाया कि प्राथमिकताओं के गलत निर्धारण के चलते जमीनी स्तर की हकीकत से कोसों दूर नाटकीय एवं झूठी जन भागीदारी इसलिए दिखाई जा रही है ताकि दिल्ली में बैठे हुक्मरानों को मूर्ख बनाया जा सके। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इसके बजाय घाटी में शांति बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, Jammu & Kashmir, Omar Abdullah, Mehbooba Mufti, कश्मीर हिंसा, Kashmir Unrest