विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

कश्मीर में अल्पसंख्यक : केंद्र ने बनाई ज्वाइंट समिति, कोर्ट में 31 जुलाई तक देनी है रिपोर्ट

कश्मीर में अल्पसंख्यक : केंद्र ने बनाई ज्वाइंट समिति, कोर्ट में 31 जुलाई तक देनी है रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अल्पसंखक हिंदुओं को भी प्रधानमंत्री योजनाओं और सरकारी योजनाओं के तहत सुविधाएं देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव और जम्मू कश्मीर के चीफ सेकेट्री की अगुवाई में ज्वाइंट कमेटी का गठन किया गया है.
ये कमेटी अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर विचार करके रिपोर्ट तैयार करेगी इसलिए कुछ वक्त और दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कहा है कि 31 जुलाई तक कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल किया जाए. इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी.

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार आपस में बैठें और ये तय करें कि क्या जम्मू कश्मीर में मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं या नहीं. इसके तहत उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चार हफ्ते में फैसला ले सरकार. 

इससे पहले याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था. अंकुर शर्मा की याचिका में कहा गया है कि राज्य में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. इसके बावजूद राज्य में 68 फीसदी मुस्लिम लोगों को ही अल्पसंख्यक के तहत लाभ मिल रहें हैं जबकि सही मायनों में हिंदुओं को ये सुविधाएं मिलनी चाहिए. याचिका में ये भी कहा गया है कि पिछले 50 साल से राज्य में अल्पसंख्यकों को लेकर कोई गणना नहीं हुई है और ना ही अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया है. इसलिए अल्पसंख्यक आयोग भी बनाया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: