Jammu-Kashmir: बारूदी सुरंग फटने से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में कृष्णा घाटी में तैनात जवान की बारूदी सुरंग फटने से मौत हो गई. माइन ब्लास्ट में शहीद हुआ जवान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला था.

Jammu-Kashmir: बारूदी सुरंग फटने से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला जवान शहीद

जम्मू-कश्मीरः बारूदी सुरंग फटने से जवान शहीद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग फटने से एक जवान शहीद हो गया. जवान की तैनाती पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में थी. जवान कमल देव वैद्य 23 जुलाई 2021 की रात कृष्णा घाटी सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे. ड्यूटी के दौरान चलते समय सिपाही कमल देव वैद्य बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए. बारूदी सुरंग फटने से कमल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया. वहां लाने के कुछ देर बाद ही जवान कमल वैद्य की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि 27 वर्षीय सिपाही कमल देव वैद्य हिमाचल प्रदेश के गांव- घुमारवीं पीओ-लाग-मनवीन, तहसील भोरंज जिला- हमीरपुर के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी मां श्रीमती वनिता देवी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि सिपाही कमल देव वैद्य एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे. सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा.