जम्मू-कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के कारोबारी बेटे के एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें अपलोड करने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है।
इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि इस पुलिस अधिकारी के कितने चाहने वाले हैं और उसे सरकार से किस कदर विशेष अधिकार मिले हुए हैं।
जम्मू कठुआ क्षेत्र के उप महानिरीक्षक शकील अहमद बेग के बेटे ने 'इंस्टाग्राम' पर तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में कोई व्यक्ति डीआईजी के जूते के फीते बांधते दिख रहा है और इस तस्वीर के नीचे कैप्सन लिखा है, 'असली राजा...मेरे डैड.. आखिरी बार करीब 15 साल पहले उन्होंने खुद से अपने जूते पहने थे।'
इसी तरह एक तस्वीर में पुलिस की जिप्सी के चारों ओर सशस्त्र पुलिस कर्मी खड़े हुए हैं और इसका कैप्सन लिखा है, 'यहां हौसला है..जब मेरे पिता सड़क पर होते हैं तो देखिए कि पुलिस कैसे यातायात को सुचारू बनाती है।'
यह तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब प्रसारित हो रही हैं हालांकि असली प्रोफाइल से ये तस्वीरें डिलीट कर दी गई हैं। इन तस्वीरों पर बेग ने कहा, 'मैंने पूरी जिंदगी सम्मान और स्वाभिमान के साथ सेवा की है तथा अब मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं। किसी ने शरारत की है।' उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम का अकाउंट उनके बेटे का नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब आप शोरूम से जूते खरीदते हैं तो सेल्समैन जूते बांधता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं