विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2022

जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान संयुक्त दल ने घायल अवस्था में एक आतंकवादी को पकड़ लिया. उसकी पहचान बारामूला जिले के आजादगंज निवासी अबरार गोजरी के रूप में की गयी हे.

जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार
सेना के जवानों के साथ गोलीबारी में घायल हुए एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया.
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों के साथ गोलीबारी में घायल हुए एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज, लंगत के दंड कादल इलाके में सेना का एक गश्ती दल आतंकवादियों की गोलीबारी की चपेट में आया और सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस बीच, इलाके की संयुक्त रूप से घेराबंदी करने और तलाश अभियान चलाने के बाद वहां सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी भेजी गयी.''

प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान संयुक्त दल ने घायल अवस्था में एक आतंकवादी को पकड़ लिया. उसकी पहचान बारामूला जिले के आजादगंज निवासी अबरार गोजरी के रूप में की गयी हे.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अबरार पहले पथराव करता था और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में हाल में शामिल होने से पहले उसके खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज की गयी थी.'' उन्होंने बताया कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारुद के साथ ही 1,41,500 रुपये बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों की घेराबंदी की गयी है और वहां तलाश अभियान चल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com