Jammu Kashmir DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान रविवार को हुआ. बर्फबारी की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में सुबह अधिक लोग मतदान करने नहीं आए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, जहां कम लोग ठंड के कारण वोट देने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे वहीं 100 वर्ष की गनेरू देवी (Ganeru Devi) ने वोट देकर सबको बता दिया वोटिंग देश और समाज के विकास के लिए कितनी जरूरी प्रक्रिया है.
Jammu & Kashmir: A 100-year-old woman named Ganeru Devi votes in the 6th phase of polling of the District Development Council (DDC) elections in the Doda district
— ANI (@ANI) December 13, 2020
"I'm here to vote for development and public works," she says pic.twitter.com/2bGVztzJTR
न्यूज एजेंसी ANI को 100 वर्षीय गनेरू देवी ने कहा, "मैं यहां विकास और सार्वजनिक कार्यों के लिए वोट करने के लिए आई हूं," अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 14 और जम्मू संभाग में 17 डीडीसी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन घाटी में कड़ाके की ठंड की वजह से मतदान केंद्रों पर सुबह कम लोग ही मतदान के लिए आए.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि बाद में दिन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है. मतदान अपराह्न दो बजे संपन्न हुआ. छठे चरण में 2,000 मतदान केंद्रों थे, पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं