Punjab Assembly Election 2022: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) एक जाने-माने नेता हैं. इनके पिता प्रकाश सिंह बादल लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सुखबीर सिंह बादल को चुना गया है और ये साल 2008 से पार्टी का कार्यभार संभाल रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी पार्टी को विजय दिलाने के लिए और दोबारा से पंजाब की सत्ता में आने के लिए सुखबीर सिंह बादल खूब मेहनत कर रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) जलालाबाद सीट (Jalalabad Assembly Seat) से लड़ रहे हैं. आइए विस्तार में जानते हैं इनके अभी तक के राजनीति करियर और इनकी जीवनी (Sukhbir Singh Badal Biography)
सुखबीर सिंह बादल की जीवनी (Sukhbir Singh Badal Biography In Hindi)
सुखबीर सिंह बादल का जन्म 9 जुलाई, 1962 को फरीदकोट में हुआ था. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में एमए ऑनर्स की है और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से एमबीए की डिग्री हासिल की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने राजनीति में कदम रखा और अपने पिता प्रकाश सिंह बादल के साथ मिलकर पार्टी के विकास का काम किया.
सुखबीर सिंह बादल का राजनीति करियर
सुखबीर सिंह बादल 11वीं और 12वीं लोकसभा के सदस्य रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फरीदकोट सीट से प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा ये 2001 से 2004 के दौरान राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. जनवरी, 2008 में उन्हें अकाली दल के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया. वहीं साल 2009 में ये पंजाब के उप मुख्यमंत्री बनें थे.
सुखबीर बादल ने 2017 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (सांसद संगरूर) के भगवंत मान और कांग्रेस से रवनीत सिंह बिट्टू को करारी हार दी थी. हालांकि इस चुनाव में इनकी पार्टी को विजय नहीं मिली थी.
जलालाबाद सीट से लड़ रहे हैं चुनाव (Jalalabad Seat Assembly Seat)
सुखबीर सिंह बादल पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Sukhbir Singh Badal Assembly Seat) जलालाबाद विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं. ये तीन बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट से इन्हें बीजेपी के पुरुन चंद्रा, कांग्रेस के मोहन सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता जगदीप कंबोज टक्कर दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं