विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

अरुण जेटली ने डीडीसीए का रिकॉर्ड मंगवाने की अरविंद केजरीवाल की याचिका का किया विरोध

केजरीवाल ने अपने एवं पांच अन्य 'आप' नेताओं के खिलाफ लंबित मानहानि वाद में नई याचिका दायर की है.

अरुण जेटली ने डीडीसीए का रिकॉर्ड मंगवाने की अरविंद केजरीवाल की याचिका का किया विरोध
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने 1999-2014 के दौरान डीडीसीए की बैठकों का विवरण मांगा था
केजरीवाल ने मानहानि मामले में नई याचिका दायर की है
जेटली 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका का विरोध किया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि 1999-2014 के दौरान हुईं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) की बैठकों का विवरण मंगाया जाना चाहिए. केजरीवाल ने अपने एवं पांच अन्य 'आप' नेताओं के खिलाफ लंबित मानहानि वाद में नई याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें: अरुण जेटली से अपमानजनक सवाल नहीं करें अरविंद केजरीवाल: दिल्ली हाई कोर्ट

किया था मानहानि का दावा
डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में जेटली के कार्यकाल के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर केजरीवाल एवं अन्य की ओर से कथित तौर पर 'मानहानिकारक' आरोप लगाए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं 5 अन्य आप नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया था. जेटली ने उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार पंकज गुप्ता के समक्ष कहा कि केजरीवाल का ताजा आवेदन खारिज किए जाने योग्य है, क्योंकि वह वर्तमान याचिका सहित 'निराधार' आवेदन दायर कर वाद संबंधित कार्यवाही में विलंब कराने का प्रयास कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: जेठमलानी ने अरुण जेटली को लिखी चिट्ठी, कहा- केजरीवाल ने मुझसे ये शब्द इस्तेमाल करने को कहा

वीडियो देखें:  मानहानि मामले में केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं पर चलेगा मुकदमा




डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं अरुण जेटली
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 1999 से 2014 के बीच डीडीसीए की आम इकाई और कार्यकारी समिति या निदेशक मंडल द्वारा आयोजित बैठकों का विवरण मंगाए जाने की मांग की है. जेटली 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे. 
  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com