विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2011

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 134वीं रथयात्रा शुरू

अहमदाबाद: अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह भगवान जगन्नाथ की 134 वीं रथयात्रा जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से शुरू हो गई। रथयात्रा की झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही सड़क के दोनों किनारों पर कतारबद्ध खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और बहन सुभद्रा की पवित्र रथयात्रा के लिए प्रतीकात्मक तौर पर सड़क की सफाई की।  इस अवसर पर उन्होंने कहा, भगवान जगन्नाथ से हमने देश और गुजरात की सुख-समृद्धि के लिए कामना की है। राज्य में खेती के लिए भरपूर वर्षा का भी हमने आशीर्वाद मांगा है। एक स्थानीय पुजारी महंत दिलीपदास महाराज इस बार भगवान की रथ यात्रा के संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। रथ यात्रा की सुरक्षा के लिए भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, 36 आईपीएस अधिकारियों सहित 15,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी का भार सौंपा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगन्नाथ रथ यात्रा, अहमदाबाद