विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

जम्मू-कश्मीर हमले से मनमोहन-शरीफ मुलाकात पर फिलहाल असर नहीं : सूत्र

जम्मू-कश्मीर के कुठआ और सांबा में गुरुवार सुबह आतंकियों ने दोहरा हमला किया

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह हुए दोहरे आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की न्यूयॉर्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की प्रस्तावित मुलाकात पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नवाज शरीफ से मुलाकात के अपने फैसले पर कायम हैं।

दोनों नेताओं की रविवार को मुलाकात होनी है और इससे ठीक तीन दिन पहले जम्मू के कठुआ और सांबा में हुए दोहरे आतंकी हमले दोनों देशों के बीच शांति वार्ता को बाधित करने की साजिश समझी जा रही है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने इन हमलों के बाद ट्वीट किया कि पाकिस्तान और भारत दोनों आतंकवाद के शिकार हैं...दोनों को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बजाय इसके खिलाफ लड़ाई में निश्चित रूप से साथ आना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को पाकिस्तानी सीमा की तरफ से नियंत्रण रेखा पारकर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत-पाक के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे और बाद के दिनों में संघर्षविराम उल्लंघन की कई घटनाओं के चलते तनाव काफी बढ़ गए। बीजेपी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ वार्ता न की जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला, भारत-पाक वार्ता, मनमोहन-नवाज शरीफ मुलाकात, कठुआ हमला, सांबा में हमला, Jammu-Kashmir Terror Attack, Katuha Terror Attack, Manmhoan-Nawaz Sharif Meet, Indo-Pak Talk