
राजनाथ सिंह दो दिन के कश्मीर दौरे पर हैं।
श्रीनगर:
जम्मू कश्मीर के ताज़ा हालत पर सभी दलों के प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करने घाटी पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात का राज्य कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य और केंद्र की सरकारें सिर्फ़ मुलाक़ातों में ही रुचि लेती दिख रही हैं। लोगों के हित में कोई क़दम उठाने से इस सरकार को कोई सरोकार नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि 21 जुलाई को ही मुख्यमंत्री की बुलाई सर्वदलीय बैठक में हमलोग शामिल हुए थे। जहां बीजेपी के मंत्री और नेता भी मौजूद थे। दो दिन हो गए, लेकिन अब तक लोगों के हित में कोई क़दम नहीं उठाए गए हैं, दुर्भाग्य है कि न तो पीएम मोदी और न ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय लोगों पर हुए अत्याचार की निंदा की है।
इस बीच उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कान्फ़्रेंस का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज गृह मंत्री से मिलकर राज्य सरकार की लगातार नाकामियों पर ज्ञापन सौंपेगा। इससे पहले शनिवार को भी राजनाथ सिंह प्रतिनिधिमंडलों और स्थानीय लोगों से मिले थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि 21 जुलाई को ही मुख्यमंत्री की बुलाई सर्वदलीय बैठक में हमलोग शामिल हुए थे। जहां बीजेपी के मंत्री और नेता भी मौजूद थे। दो दिन हो गए, लेकिन अब तक लोगों के हित में कोई क़दम नहीं उठाए गए हैं, दुर्भाग्य है कि न तो पीएम मोदी और न ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थानीय लोगों पर हुए अत्याचार की निंदा की है।
इस बीच उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कान्फ़्रेंस का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज गृह मंत्री से मिलकर राज्य सरकार की लगातार नाकामियों पर ज्ञापन सौंपेगा। इससे पहले शनिवार को भी राजनाथ सिंह प्रतिनिधिमंडलों और स्थानीय लोगों से मिले थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, राजनाथ सिंह, राजनाथ सिंह का कश्मीर दौरा, Rajnath Singh, Rajnath Singh In Kashmir, Jammu & Kashmir