श्रीनगर:
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बस के नाले में गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बिजबेहारा से पहलगाम जा रही बस लंगनबाल में एक नाले में गिर गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 48 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच लोगों की मौत हो गई। एक यात्री की मौत एक अन्य अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों को 10 एवं 12 वर्ष को दो बच्चे, एक महिला तथा एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनंतनाग, बस हादसा