झरने में बस गिरने से हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
दिमापुर:
मणिपुर के सेनापति जिले में आज तड़के एक बस झरने में गिर गई जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इंफाल-दिमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर माकन और चाखुमाई इलाके में तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ. दुर्घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है. उन्होंने कहा, घायलों को असम राइफल्स माराम अस्पताल सहित आसपास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं