विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

शुरू हुआ बिहार के लिए परियोजनाओं और आश्वासन का दौर

शुरू हुआ बिहार के लिए परियोजनाओं और आश्वासन का दौर
पटना:

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में केंद्र की बीजेपी नीत सरकार ने बिहार में और बिहार के लिए आश्वासन और परियोजनाओं का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है।

आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बारी थी, जिन्होंने बिहार में उनके मंत्रालय द्वारा 25 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इसके तहत सबसे पहले बरौनी रिफाइनरी की मौजूदा छह मिलियन टन की क्षमता को बढ़ाकर 9 मिलियन टन किया जाएगा।

इसके अलावा बिहार में एलपीजी गैस की किल्लत न हो, इसके लिए तीन और नए बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे। साथ ही बरौनी पेट्रोकेमिकल परियोजना और बरौनी खाद कारखाने को पुनर्जीवित किया जाएगा।

हालांकि पेट्रोलियम मंत्री ने माना की ये दोनों परियोजनाएं जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन के चालू होने के बाद ही शुरू हो पाएंगी।

आने वाले दिनों में केंद्र सरकार राज्य मेंऔर भी परियोजनाओं की घोषणा करेगी। हालांकि राज्य की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड इस पर सवाल खड़े कर रही है। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले बिहार के लोगों को विशेष राज्य, विशेष आर्थिक पैकेज और विशेष ध्यान के जो वादे किए थे उसका क्या हुआ।

हाल ही में नीतीश कुमार ने हर ज़िले में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में प्रधानमंत्री की घोषणा का टेप चलाया था, जिससे बीजेपी के लिए सार्वजनिक रूप से काफी आलोचना हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, धर्मेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बरौनी रिफाइनरी, Bihar, Dharmendra Pradhan, Barauni Refinery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com