विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2013

यह रेल बजट नहीं, रायबरेली बजट है : भाजपा

नई दिल्ली: रेलमंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए रेल बजट को भेदभावपूर्ण बताते हुए भाजपा ने कहा कि इसे पूरे देश को सामने रखकर पेश नहीं किया गया है और इसमें केवल अमेठी, रायबरेली और चंडीगढ़ का ध्यान रखा गया है।

लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने रेल बजट पेश होने के बाद पार्टी की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘यह रेलवे बजट नहीं है बल्कि रायबरेली बजट है। सारे देश को सामने रखकर यह बजट पेश नहीं किया गया है।’’

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहली बार ऐसा देखा गया कि रेल बजट को रखे जाते समय सांसदों में क्रोध और असंतोष था और सांसदों ने बजट भाषण को रोकने की भी कोशिश की।’’

मुंडे ने कहा, ‘‘इस रेल बजट में विशेष रूप से बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के लिए कोई नई योजना नहीं है। यह बजट तो अमेठी, रायबरेली, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए रखा गया है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा बजट पर चर्चा में तो अपनी बात रखेगी लेकिन चर्चा से पूर्व ही सांसदों ने असंतोष प्रकट किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल बजट 2013, भाजपा प्रतिक्रिया, Rail Budget 2013, BJP Reaction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com