कांग्रेस में नई पीढ़ी को पसंद नहीं किया जाता ऐसा कहना बिल्कुल गलत है : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, 'ये नई पीढ़ी जो आई है, जिसके बारे में कहते हैं हम उनको पसंद नहीं करते, बिल्कुल गलत है.

कांग्रेस में नई पीढ़ी को पसंद नहीं किया जाता ऐसा कहना बिल्कुल गलत है : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत का कहना है, 'ये नई पीढ़ी जो आई है, जिसके बारे में कहते हैं हम उनको पसंद नहीं करते, बिल्कुल गलत है. राहुल गांधी पसंद करते हैं, सोनिया गांधी पसंद करती हैं, अशोक गहलोत पसंद करता है. गवाह हैं, हमारी जब भी मीटिंग होती हैं तो यूथ के लिए, एनएसयूआई के लिए, यूथ कांग्रेस के लिए मैं लड़ाई लड़ता हूं.'
गहलोत ने आगे कहा, 'मैंने यह भी कहा, आज हमसे अच्छा काम ये कर सकते हैं, हमारे ज़माने में तो कोई कम्युनिकेशन नहीं था, आज तो आईटी का ज़माना है, मोबाइल फोन है, मीडिया है, ये देश के लिए हमसे अच्छी परफॉर्मेंस कर सकते हैं, देश का फ्यूचर इन पर डिपेंड करता है.' 

अशोक गहलोत ने कहा, 'लेकिन ये खुद ही अगर हॉर्स ट्रेडिंग को पसंद करेंगे, हॉर्स ट्रेडिंग को प्रमोट करेंगे, हॉर्स ट्रेडिंग का हिस्सा बनेंगे ये नई पीढ़ी के लोग, तो देश को बर्बाद नहीं करेंगे....? क्या मीडिया को दिखता नहीं है ये, आप बताइये, मीडिया को दिखती नहीं है क्या ये बात?'

गौरतलब है कि कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमों के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है. जहां अशोक गहलोत सरकार स्थिर नजर आ रही है वहीं पायलट ने भी बीजेपी में जाने की बातों को खारिज कर दिया है. पायलट के तेवर नरम पड़ने के बाद पार्टी के भीतर बातचीत जारी है. बागी सचिन पालयट की पार्टी वापसी की उम्मीद की जा रही है. 
 

बिना शर्त के वापसी करें सचिन पायलट: कांग्रेस सूत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com