
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की चिट्ठी में लिखा है कि हमने जो आश्वासन दिया था उसके तहत जो कानूनी आदेश होगा उसका हम पालन करेंगे, लेकिन हम दिल्ली पुलिस को बताना चाहते हैं कि हम उनके जायज़ आदेशों का तो पालन करेंगे लेकिन नाजायज़ आदेशों का नहीं।’’
जंतर मंतर के अनशन मंच से उन्होंने कहा, ‘‘हमारी देखरेख में जो डॉक्टरों की टीम लगी है उनका कहना है कि हमारा स्वास्थ्य सामान्य है और हमें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं। जबकि, सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि हमें अस्पताल ले जाया जाए जिससे यह शक पैदा होता है कि क्या हमें अनशन स्थल से उठाकर ले जाने की साजिश हो रही है।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की चिट्ठी में लिखा है कि हमने जो आश्वासन दिया था उसके तहत जो कानूनी आदेश होगा उसका हम पालन करेंगे, लेकिन हम दिल्ली पुलिस को बताना चाहते हैं कि हम उनके जायज़ आदेशों का तो पालन करेंगे लेकिन नाजायज़ आदेशों का नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बुधवार को मंत्रियों को जेल में डाल दे तो हम अपना अनशन तोड़ देंगे। भ्रष्टाचारी लोग यह तय नहीं कर सकते कि हम उनके खिलाफ अनशन कितने दिन करें, कहां करें, यह हमें मंजूर नहीं।’’ केजरीवाल ने कहा कि देश के किसानों, मजदूरों को निवाला नसीब नहीं होता और वे आत्महत्या कर लेते हैं सरकार उन सबको अस्पताल में डाल दे तो वह भी अस्पताल चले जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस हमें जबर्दस्ती अस्पताल तो ले जा सकती है लेकिन खिला नहीं सकती। हमें नलियां लगायी गयी तो उसे फेंक देंगे और सरकार हमारा अनशन नहीं तुड़वा सकती। हम अस्पताल से भी अनशन जारी रखेंगे।’’
आंदोलन के लिए आगे की नयी रणनीति की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने समर्थकों से अपील की है कि वे एक एक दिन का रिले उपवास करें और अपने जनप्रतिनिधियों का घेराव करें। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बहरी है.और मंगलवार शाम के सात से सवा सात के बीच सभी लोग थाली और चम्मच पीटेंगे ताकि सरकार तक आवाज पहुंच सके।’’
इससे पहले शाम में मंच से टीम अन्ना के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही डॉक्टरों की टीम ने कहा कि तीनों अनशनकारियों-केजरीवाल, सिसोदिया और राय का स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है और हालत स्थिर है। उन्हें कमजोरी तो है लेकिन अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार अंग्रेजों की नीतियों पर काम कर रही है इसलिए उसने पुलिस को आगे कर दिया है और पुलिस सरकार के कहने पर नोटिस पर नोटिस भेज रही है। गोपाल राय ने कहा, ‘‘अगर सरकार ने गुंडई की तो जनता 2014 से पहले ही जवाब दे देगी।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना आंदोलन, Anna Movement, अरविंद केजरीवाल, Aravind Kejriwal, Team Anna's Indefinite Fast, Team Anna, Anshan, Lokpal, टीम अन्ना का आमरण अनशन, टीम अन्ना, अनशन, लोकपाल