यह ख़बर 31 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इस्राइली राजनयिक हमला : काजमी की जमानत पर सुनवाई

खास बातें

  • 13 फरवरी को इस्राइली राजनयिक ताल येहोशवा की कार पर स्टिकर बम से हमला हुआ था। दिल्ली पुलिस की जांच में तीन ईरानी नागरिकों के नाम सामने आए जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया।
नई दिल्ली:

दिल्ली में इस्राइली राजनयिक की कार पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार सैयद मोहम्मद अहमद काज़मी की ज़मानत याचिका पर शनिवार को आदालत में सुनवाई होनी है।

13 फरवरी को इज़राइली राजनयिक ताल येहोशवा की कार पर स्टिकर बम से हमला हुआ था। दिल्ली पुलिस की जांच में तीन ईरानी नागरिकों के नाम सामने आए जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया। काज़मी पर हमलावरों की मदद करने का आरोप लगा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जांच में दिल्ली पुलिस को पता चला है कि इस काम के लिए काज़मी पैसे भी दिए गए थे। हमले के आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल की मदद से रेडकॉनर्र नोटिस जारी किया जा चुका है।