तेल अवीव:
भारत व जॉर्जिया में इस्राइली लोगों पर हुए दो हमलों के बाद दुनियाभर के इस्राइली राजनयिकों को टैक्सी या सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करने को कहा गया है। 'इस्राइल नेशनल न्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक भारत व जार्जिया में सोमवार को इस्राइली अधिकारियों पर हुए हमलों के बाद इस्राइल संस्थानों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।
चैनल 10 पर एक रपट के हवाले से कहा गया है कि मोसाद सहित इस्राइली सुरक्षा एजेंसियों ने सभी इस्राइली राजनयिकों को अपने वाहन का इस्तेमाल तब तक नहीं करने के लिए कहा है जब तक कि उनकी जांच न हो जाए। रपट में कहा गया है कि अधिकारियों को टैक्सी के जरिए उनके घर भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में इस्राइल दूतावास में कार्यरत एक कर्मचारी की कार को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया था। उस समय कार में कर्मचारी की पत्नी सवार थी। दूसरी ओर जार्जिया की राजधानी तबीलिसी में पुलिस ने दूतावास की एक कार में लगे विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय किया।
चैनल 10 पर एक रपट के हवाले से कहा गया है कि मोसाद सहित इस्राइली सुरक्षा एजेंसियों ने सभी इस्राइली राजनयिकों को अपने वाहन का इस्तेमाल तब तक नहीं करने के लिए कहा है जब तक कि उनकी जांच न हो जाए। रपट में कहा गया है कि अधिकारियों को टैक्सी के जरिए उनके घर भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में इस्राइल दूतावास में कार्यरत एक कर्मचारी की कार को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया था। उस समय कार में कर्मचारी की पत्नी सवार थी। दूसरी ओर जार्जिया की राजधानी तबीलिसी में पुलिस ने दूतावास की एक कार में लगे विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं