विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

आतंक फैलाने के तरीके समझने के लिए नक्सलियों के संपर्क में थे ISIS के गुर्गे : NIA

आतंक फैलाने के तरीके समझने के लिए नक्सलियों के संपर्क में थे ISIS के गुर्गे : NIA
आईएसआईएस आतंकी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के नापाक मंसूबे का खुलासा करते हुए कहा है कि भारत में आईएसआईएस के गुर्गों ने आतंक फैलाने के तरीके समझने के लिए नक्सली गुटों से संपर्क किया और उनसे आग्नेयास्त्र खरीदने की योजना बना रहे थे।

देश में कथित तौर पर आतंक संबंधी घटनाओं में लिप्त होने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आतंक रोधी जांच एजेंसी द्वारा दायर किए गए पूरक आरोप में इसका जिक्र गया गया है। इन लोगों में भारत में आईएसआईएस के लिए भर्ती कराने वाला शफी अरमार भी है जो फरार है।

एनआईए ने अरमार और 15 अन्य पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी (गतिविधि) रोकथाम कानून और विस्फोटक सामग्री कानून के तहत आरोप लगाये हैं। अरमार के खिलाफ आईएसआईएस से जुड़े एक अलग मामले में कल मुंबई की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। एनआईए ने आईएसआई के खिलाफ नौ दिसंबर 2015 को एक मामला दर्ज कराया था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, एनआईए, नक्सली, आईएसआईएस आतंकी, Islamic State, ISIS, NIA, Naxals, ISIS Terrorist