विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2013

गुजरात एडीजीपी पीपी पांडे ने अदालत में आत्मसमर्पण किया

गुजरात एडीजीपी पीपी पांडे ने अदालत में आत्मसमर्पण किया
इशरत जहां के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में आईपीएस अधिकारी पीपी पांडे ने अहमदाबाद में सीबीआई की अदालत में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पीपी पांडे की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के एक दिन बाद गुजरात के आईपीएस अधिकारी पीपी पांडे ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह इशरत जहां मुठभेड़ मामले में एक आरोपी हैं।

1982 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडे आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) एचएस खुटवाड़ की सीबीआई अदालत में पेश हुए और अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने कल पांडे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि अपने फरार रहने के व्यवहार के चलते वह राहत पाने के हकदार नहीं हैं। उनके खिलाफ इशरत जहां मामले में एक गैर-जमानती वारंट जारी है। पांडे को यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था और गुजरात के पुलिस महानिदेशक अमिताभ पाठक ने उनके बारे में सीआईडी अपराध शाखा से एक रिपोर्ट मांगी थी।

पांडे उस वक्त अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) थे जब मुंबई के छात्र जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई, अमजद अली राणा और जीशान जोहर को अहमदाबाद के पास अपराध शाखा के अधिकारियों ने मार गिराया था।

पांडे सहित गुजरात के सात पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया और सीबीआई ने उन्हें हत्या एवं आपराधिक साजिश रचने के मामले में आरोपित किया। गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।


(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत जहां मुठभेड़, पीपी पांडे, आत्मसमर्पण, Ishrat Jahan Encounter, PP Pandey Surrenders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com