विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

इशरत जहां मुठभेड़ केस : आरोपी पुलिस अधिकारी एनके आमीन को मिला एक साल का सेवा विस्तार

इशरत जहां मुठभेड़ केस : आरोपी पुलिस अधिकारी एनके आमीन को मिला एक साल का सेवा विस्तार
इशरत जहां की फाइल फोटो
अहमदाबाद: वर्ष 2004 में हुए इशरत जहां मुठभेड़ मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी एनके आमीन को गुजरात सरकार द्वारा बुधवार को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. आमीन इस समय माहीसागर जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवारत हैं.

कुछ दिनों पहले सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के फर्जी मुठभेड़ मामले में मुंबई की सीबीआई अदालत द्वारा आमीन को आरोपमुक्त किया गया था.

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, आमीन को एक सितंबर से एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. वह 31 अगस्‍त को सेवानिवृत्त होने वाले थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत जहां केस, एनके अमीन, गुजरात पुलिस अधिकारी एनके अमीन, Ishrat Jahan Case, NK Amin, Gujarat Police Officer Nk Amin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com