विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

दिल्ली पुलिस में बड़े लेवल पर IPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी दी गई?

दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर रैंक में ट्रांसफर्स किए गए है. स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन एंड लाइसेंसिंग से उनका ट्रांसफर स्पेशल सीपी टेक्नोलॉजी, मीडिया सेल डिवीजन किया गया है.

दिल्ली पुलिस में बड़े लेवल पर IPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी दी गई?
दिल्ली पुलिस में 40 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस में 19 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिसमें सभी डीसीपी रैंक के अधिकारी हैं. इसके अलावा 10 डीएएनआईपीएस (DANIPS) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तीन और नए डीसीपी शामिल किए गए हैं. इसमें डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह को स्पेशल सेल का डीसीपी बनाया गया है. डीसीपी आउटर नॉर्थ राजीव रंजन को भी स्पेशल सेल का डीसीपी बनाया गया है. डीसीपी सेंट्रल जसमीत सिंह को भी स्पेशल सेल भेजा गया है. इसके अलावा डीसीपी नार्थ, डीसीपी साउथ, डीसीपी सेंट्रल, डीसीपी साउथ ईस्ट, डीसीपी द्वारका, आउटर नार्थ, साउथ वेस्ट समेत स्पेशल सेल में भी कई आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती की गई है. डीसीपी नार्थ, डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी हेडक्वार्टर बनाया गया है.

डीसीपी सिक्योरिटी गौरव शर्मा को डीसीपी साउथ वेस्ट बनाया गया है. वहीं, ‘बेनिफिट ऑफ मैरिज' को डीसीपी 7वीं बटालियन से डीसीपी साउथ का चार्ज दिया गया है. श्वेता चौहान डीसीपी हेड क्वार्टर को डीसीपी सेंट्रल भेजा गया है. डीसीपी पीसीआर ईशा पांडे को डीसीपी साउथ ईस्ट भेजा गया है. इसके अलावा, डीसीपी द्वारका से संतोष कुमार मीणा को हटाया गया है. डीसीपी विजेंद्र कुमार यादव को डीसीपी आउटर नॉर्थ जिला बनाया गया है. डीसीपी शंकर चौधरी को डीसीपी द्वारका बनाया गया है. दिल्ली की महत्वपूर्ण यूनिट साइबर सेल यानी साईपैड के डीसीपी अनियेश राय को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पुलिस कमिश्नर सेक्रेटेरिएट का डीसीपी बनाया गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी केपीएस मल्होत्रा को साइबर सेल का डीसीपी बनाया गया है.

दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर रैंक में ट्रांसफर्स किए गए है. स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन एंड लाइसेंसिंग से उनका ट्रांसफर स्पेशल सीपी टेक्नोलॉजी, मीडिया सेल डिवीजन किया गया है. स्पेशल कमिश्नर सुंदरी नन्दा, स्पेशल सीपी हेडक्वाटर से ट्रांसफर स्पेशल सीपी ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन बनाया गया है. इसके अलावा, स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस से उनका ट्रांसफर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 1, ईस्टर्न रेंज बनाया गया है. स्पेशल सीपी सतीश गोलचा को स्पेशल सीपी साउदर्न रेंज से स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 2 नई दिल्ली, साउदर्न और वेस्टर्न रेंज बनाया गया है.

3 जोन से अब 2 जोन बना दिये गए हैं

स्पेशल सीपी डेविड को स्पेशल सीपी पी एंड एल वेलफेयर से स्पेशल सीपी प्रोविजनिंग एंड फाइनेंस डिवीजन बनाया गया है. स्पेशल सीपी नुजहत हसन को स्पेशल सीपी वूमेन सेफ्टी से स्पेशल सीपी विजिलेंस एंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन बनाया गया है. स्पेशल सीपी संजय सिंह को स्पेशल सीपी वेस्टर्न जॉन से स्पेशल सीपी लाइसेंसिंग एंड लीगल डिवीजन बनाया गया है. स्पेशल सीपी राजेश खुराना को स्पेशल सीपी सेंट्रल जॉन से स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस बनाया गया है.

स्पेशल सीपी वीरेंद्र सिंह को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग एंड ट्रांसपोर्ट से स्पेशल सीपी ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन बनाया गया है. वहीं, स्पेशल सीपी रॉबिन हिबु को स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स से स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स के अलावा स्पेशल सीपी मैनेजिंग डायरेक्टर, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी भी दी गई है. स्पेशल सीपी आईडी शुक्ला को स्पेशल सीपी सिक्योरिटी से स्पेशल सीपी प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन बनाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com