आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
'हां मे हीरो बनना चाहता हूं, हीरो बनने मे क्या खराबी है, विलेन बनने से अच्छा हिरो बनना है', ये यूपी के आइपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने एनडीटीवी इंडिया से कहा।
दरअसल ठाकुर अपने राज्य की सरकार से ही जान का ख़तरा बता रहे हैं। सोमवार को वो दिल्ली आये ओर अपनी शिकायत गृह मंत्रालय में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया, 'मैं एडिशनल सेक्रेटरी अनंत कुमार से मिला, उन्होंने यकीन दिलाया कि मंत्रालय हर मुमकिन मदद करेगा।' उन्होंने पत्राकरों से ये भी कहा कि उनकी जान को ख़तरा है।
अमिताभ ने कहा, 'मैं कोर्ट जांउगा, मैं इस मामले में सीबीआई जांच चाहता हूं।' हालांकि अमिताभ ठाकुर को अंदाज़ा है कि शायद गृह मंत्रालय इस मामले में सीधे दखल न दे। इसलिए ज़रूरत पड़ने पर वो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने को तैयार हैं।
अमिताभ ठाकुर कहते हैं, रेप का जो मामला ख़ारिज हो चुका है, उस पर उन्हें सरकार फंसाना चाहती है। वो बेल लेने को तैयार नहीं। यूपी के राज्यपाल कानून के मुताबिक कार्रवाई की दलील दे रहे हैं। उधर अखिलेश सरकार का कहना है कि मुलायम ने उन्हें धमकी नहीं, सलाह दी है।
चाहे दुर्ग़ा शक्ति का मामला हो या फ़िर अमिताभ ठाकुर का, उत्तर प्रदेश में अफसरों को तंग करने का सिलसिला पुराना रहा है, लेकिन अब स्तर कुछ ज्यादा गिर गया है।
दरअसल ठाकुर अपने राज्य की सरकार से ही जान का ख़तरा बता रहे हैं। सोमवार को वो दिल्ली आये ओर अपनी शिकायत गृह मंत्रालय में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया, 'मैं एडिशनल सेक्रेटरी अनंत कुमार से मिला, उन्होंने यकीन दिलाया कि मंत्रालय हर मुमकिन मदद करेगा।' उन्होंने पत्राकरों से ये भी कहा कि उनकी जान को ख़तरा है।
अमिताभ ने कहा, 'मैं कोर्ट जांउगा, मैं इस मामले में सीबीआई जांच चाहता हूं।' हालांकि अमिताभ ठाकुर को अंदाज़ा है कि शायद गृह मंत्रालय इस मामले में सीधे दखल न दे। इसलिए ज़रूरत पड़ने पर वो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने को तैयार हैं।
अमिताभ ठाकुर कहते हैं, रेप का जो मामला ख़ारिज हो चुका है, उस पर उन्हें सरकार फंसाना चाहती है। वो बेल लेने को तैयार नहीं। यूपी के राज्यपाल कानून के मुताबिक कार्रवाई की दलील दे रहे हैं। उधर अखिलेश सरकार का कहना है कि मुलायम ने उन्हें धमकी नहीं, सलाह दी है।
चाहे दुर्ग़ा शक्ति का मामला हो या फ़िर अमिताभ ठाकुर का, उत्तर प्रदेश में अफसरों को तंग करने का सिलसिला पुराना रहा है, लेकिन अब स्तर कुछ ज्यादा गिर गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ ठाकुर, आईपीएस अधिकारी, मुलायम सिंह यादव, आईपीएस को धमकी, धमकी का आरोप, गृह मंत्रालय, Amitabh Thakur, IPS Officer, Mulayam Singh Yadav, MHA, Akhilesh Yadav