कार्यक्रम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अंडमान निकोबार के नेशनल मेमोरियल सेलुलर जेल के बाहर महिला कैदियों को सम्मानित किया गया. इन महिलाओं को उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए 'तिनका-तिनका बंदिनी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. खास बात यह है कि जिन पांच महिला कैदियों को इस सम्मान से नवाजा गया उनमें से एक कैदी को मौत की सजा दी गई है जबकि तीन अन्य कैदी उम्र कैद की सजा काट रही हैं.
यह भी पढ़ें: स्पाइसजेट का महिला पायलटों की नियुक्ति का अभियान
इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सेलुलर जेल की सोशल वेलफेयर एंड जनरल एडमिनिस्ट्रेशन अधिकारी रश्मि सिंह भी मौजूद थीं. वह एक आईएएस हैं. महिला कैदियों को दो कैटेगरी ( स्कूल एंड कौशल और आर्ट एंड क्रिएटिविटी कैटेगरी) में सम्मानित किया गया. जिन कैदियों को सम्मानित किया गया है उनमें फमिदा हनीफ सैय्यद, मिनाबेन हरसुरबाई खुमान, सरोज देवी, मुस्कान और बेबी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: International Women's Day पर राष्ट्रपति प्रदान करेंगे नारी शक्ति पुरस्कार
गौरतलब है कि फमिदा हनीफ जो नागपुर जेल में बंद है को प्रिजन एडमिनिस्ट्रेशन को मदद करने के लिए यह सम्मान दिया गया है.
VIDEO: महिलाओं ने दिखाया स्टंट.
वहीं मिनाबेन जो राजकोट की जेल में हैं को जेल में बंद कैदियों के बच्चों को पढ़ाने के लिए जबकि सरोज देवी को फिरोजाबाद के जेल में कैदियों के कपड़े सिलने में मदद करने के लिए यह सम्मान दिया गया है.
यह भी पढ़ें: स्पाइसजेट का महिला पायलटों की नियुक्ति का अभियान
इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सेलुलर जेल की सोशल वेलफेयर एंड जनरल एडमिनिस्ट्रेशन अधिकारी रश्मि सिंह भी मौजूद थीं. वह एक आईएएस हैं. महिला कैदियों को दो कैटेगरी ( स्कूल एंड कौशल और आर्ट एंड क्रिएटिविटी कैटेगरी) में सम्मानित किया गया. जिन कैदियों को सम्मानित किया गया है उनमें फमिदा हनीफ सैय्यद, मिनाबेन हरसुरबाई खुमान, सरोज देवी, मुस्कान और बेबी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: International Women's Day पर राष्ट्रपति प्रदान करेंगे नारी शक्ति पुरस्कार
गौरतलब है कि फमिदा हनीफ जो नागपुर जेल में बंद है को प्रिजन एडमिनिस्ट्रेशन को मदद करने के लिए यह सम्मान दिया गया है.
VIDEO: महिलाओं ने दिखाया स्टंट.
वहीं मिनाबेन जो राजकोट की जेल में हैं को जेल में बंद कैदियों के बच्चों को पढ़ाने के लिए जबकि सरोज देवी को फिरोजाबाद के जेल में कैदियों के कपड़े सिलने में मदद करने के लिए यह सम्मान दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं