
मित्तल के घर से बरामद उपकरण
मुंबई:
गुजरात प्रवर्तन निदेशालय को उस समय करारा झटका लगा जब अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज महेंद्र मित्तल, निदेशालय की टीम के पंहुचते ही फरार हो गया। ईडी को शक है कि उसकी टीम को देखकर बिल्डिंग के चौकीदार ने सट्टेबाज को एलर्ट कर दिया और वह फरार हो गया।
आईपीएल मे बेटिंग की जांच कर रही ईडी गुजरात इकाई की टीम मुंबई में कांदीवली के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में पंहुची। इससे पहले कि वह महेंद्र मित्तल के 15वीं मंजिल पर स्थित घर में पंहुच पाती, उसे ईडी टीम की भनक लग गई और वह फरार हो गया।
ईडी सूत्रों के मुताबिक महेंद्र मित्तल का लिंक पाकिस्तान और दुबई के सटोरियों से है। ईडी ने मित्तल के घर से बेटिंग में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। इसमें दर्जन भर मोबाइल, आधा दर्जन लैंडलाइन फोन, दो लैपटॉप , प्रिंटर इत्यादि शामिल हैं।
आईपीएल मे बेटिंग की जांच कर रही ईडी गुजरात इकाई की टीम मुंबई में कांदीवली के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में पंहुची। इससे पहले कि वह महेंद्र मित्तल के 15वीं मंजिल पर स्थित घर में पंहुच पाती, उसे ईडी टीम की भनक लग गई और वह फरार हो गया।
ईडी सूत्रों के मुताबिक महेंद्र मित्तल का लिंक पाकिस्तान और दुबई के सटोरियों से है। ईडी ने मित्तल के घर से बेटिंग में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। इसमें दर्जन भर मोबाइल, आधा दर्जन लैंडलाइन फोन, दो लैपटॉप , प्रिंटर इत्यादि शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सट्टेबाज, महेंद्र मित्तल, गुजरात प्रवर्तन निदेशालय, फरार, अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज, कांदीवली, मुंबई, International Speculator, Mahendra Mittal, Absconding, Mumbai, Kandiwali