विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

जांच से पता चलेगा कि क्या फॉक्सवैगन ने भारत में प्रदूषण परीक्षणों में धोखेबाजी की : ARAI

जांच से पता चलेगा कि क्या फॉक्सवैगन ने भारत में प्रदूषण परीक्षणों में धोखेबाजी की : ARAI
फॉक्सवेगन की गाड़ी (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली: भारतीय वाहन अनुसंधान संघ (एआरएआई) ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या फॉक्सवैगन ने भारत में भी उत्सर्जन परीक्षणों में धोखाधड़ी की है। सरकार ने वाहन परीक्षण एजेंसी एआरएआई को यह जांच करने का आदेश दिया है।
एआरएआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कंपनी से इस मुद्दे पर ब्योरा मांगा है।

एआरएआई की निदेशक रश्मि उर्धवारेशी ने कहा, ‘‘हमने फॉक्सवैगन से इस बारे में ब्योरा मांगा है और उनके जवाब का इंतजार है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या एआरएआई नमूना परीक्षण करेगा, उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि परीक्षण एजेंसी भारी उद्योग मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत काम करेगी। इस बारे में संपर्क किए जाने पर फॉक्सवैगन इंडिया के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि जांच अभी चल रही है।

गुरुवार को भारी उद्योग सचिव राजन कटोच ने कहा था कि मंत्रालय ने एआरएआई से यह जांच करने को कहा है कि क्या फॉक्सवैगन ने भारत में उत्सर्जन परीक्षणों में गड़बड़ी की थी, जैसा कि उसने अमेरिका में किया है। अमेरिका में फॉक्सवैगन को 18 अरब डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वाहन अनुसंधान संघ, एआरएआई, फॉक्सवैगन, भारत में जांच, ARAI, Volkswagon, Inquiry In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com