फॉक्सवैगन जुलाई से भारत में 1.9 लाख कारें वापस मंगाएगी

फॉक्सवैगन जुलाई से भारत में 1.9 लाख कारें वापस मंगाएगी

कोलकाता:

उत्सर्जन घोटाले के मद्देनजर फॉक्सवैगन ने कहा है कि वह अगले महीने से देश में बेची गई 1.90 लाख कारें वापस मंगाएगी, ताकि उत्सर्जन सॉफ्टवेयर को ठीक किया जा सके।

कंपनी ने कहा कि गाड़ियां वापस मंगाने का काम पूरी तरह से स्वेच्छा से किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी पर अमेरिका की तरह भारत में उत्सर्जन मानदंड के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं है।

फॉक्सवैगन इंडिया के विपणन प्रमुख कमल बसु ने कहा, '2016 की दूसरी छमाही से हम 1.90 लाख कारें वापस मंगायेंगे और इसे अगले 10 महीने तक जारी रखेंगे।' उन्होंने कहा, 'अमेरिका में गाड़ियां उत्सर्जन सॉफ्टवेयर ठीक करने के लिए बुलाई गई थीं, इसलिए कंपनी ने भारत में भी ऐसा ही करने का फैसला किया है ताकि बाहर किए गए बदलाव के अनुरूप यहां भी बदलाव हो सके।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com