विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

भारत-इंडीज चौथा टेस्‍ट 'धुलने' के बाद निशाने पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो बोर्ड, जांच के आदेश दिए

भारत-इंडीज चौथा टेस्‍ट 'धुलने' के बाद निशाने पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो बोर्ड, जांच के आदेश दिए
चौथा टेस्‍ट ड्रॉ होने से टीम इंडिया को अपनी नंबर वन रैंकिंग गंवानी पड़ी (फाइल फोटो)
पोर्ट ऑफ स्पेन.: त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड ने आउटफील्ड में पानी भरने के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टेस्ट मैच में सिर्फ 22 ओवर फेंके जाने के बाद जांच के आदेश दिए हैं. पहले दिन जब बारिश हुई तो मैदानकर्मियों ने आउटफील्ड को अच्छी तरह नहीं ढंका और इसके बाद बार-बार बारिश और खराब ड्रेनेज प्रणाली के कारण पहले दिन पहले सत्र में हुए 22 ओवर के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

इस ड्रॉ के कारण भारत ने नंबर एक टेस्ट रैंकिंग गंवा दी और पाकिस्तान पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बना. त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आजिम बसारथ ने बयान में कहा, ‘मेजबान के रूप में त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड और क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब को खेद है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टेस्ट में सीमित खेल संभव हो पाया.’

उन्होंने कहा, ‘स्थिति में सुधार के लिहाज से हमने संयुक्त जांच शुरू की है जिससे कि पता चले कि क्या हुआ और भविष्य में यह नहीं दोहराया जाए.’ भारत ने पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. अब दोनों टीमों के बीच दो टी 20 मैच 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs इंडीज, चौथा टेस्‍ट, बारिश में धुला मैच, नंबर वन रैंकिंग, टीम इंडिया, त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड, जांच, Trinidad And Tobago Cricket Board, Probe, Called Off, Ind-WI, Fourth Test, No.1 Test Ranking, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com