विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

गोवा के सीएम के खिलाफ जांच शुरू

गोवा के सीएम के खिलाफ जांच शुरू
गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामला दर्ज होने के बाद अब उसकी जांच आरंभ कर दी गई है।

सहायक भूगर्भशास्त्री दत्तात्रय भावे की आत्महत्या के बाद उसके परिवार ने सीएम के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में परिवार ने भावे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। फोंडा के उपजिलाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

बता दें कि गोवा सरकार ने भावे को गैरकानूनी खनना के मामले में साथ देने के आरोप में सेवा से निलंबित कर दिया था।

इस मामले में गोवा कांग्रेस ने भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत दर्ज नहीं की क्योंकि इस मामले की जांच उपजिलाधिकारी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Goa CM, Manohar Parrikar, Abetment To Suicide, गोवा के मुख्यमंत्री, मनोहर पर्रिकर, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com