विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

भारत में बंगाल की खाड़ी में खोजा गया प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार

भारत में बंगाल की खाड़ी में खोजा गया प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार
यूएस जियोलॉजिलकल सर्वे ने इस खोज में मदद की है
वाशिंगटन: भारत में बंगाल की खाड़ी में प्राकृतिक गैस हाइड्रेट के विशाल भंडार का पता लगा है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है। यह बात एक शीर्ष अमेरिकी एजेंसी ने कही, जिसने इस बड़ी खोज में मदद की।

यूएस जियोलॉजिलकल सर्वे (यूएसजीएस) एनर्जी रिसोर्सेज के संयोजक वॉल्टर ग्व्रिडोज ने कहा, 'बंगाल की खाड़ी जैसी खोज से गैस हाइड्रेट की वैश्विक ऊर्जा संसाधन क्षमता का फायदा उठाने और सुरक्षित तरीके से उनके उत्पादन के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी को परिभाषित करने में मदद मिलेगी।'

यूएसजीएस ने कहा कि यह खोज दुनिया में अब तक सबसे व्यापक गैस हाइड्रेट उद्यम का नतीजा है, जिसमें भारत, जापान और अमेरिका के वैज्ञानिक शामिल हैं। यूएसजीएस ने कहा कि वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए भारत के अपतटीय इलाके में गैस हाइड्रेट भंडार की विशिष्टताओं का पता लगाया।

इस अनुसंधान का नाम इंडियन नैशनल गैस हाइड्रेट प्रोग्राम एक्सपेडिशन-02 था। यह हिंद महासागर में गैस हाइड्रेट भंडार का पता लगाने का दूसरा संयुक्त प्रयास था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंद महासागर, प्राकृतिक गैस, प्राकृतिक गैस भंडार, बंगाल की खाड़ी, Indian Ocean, Natural Gas, Natural Gas Discoveries