विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2017

व्यक्तिगत आयकर दाताओं की संख्या बढ़ी,लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी

लोकसभा में पी. श्रीनिवास के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिप प्रताप शुक्ल आज यह जानकारी दी.

व्यक्तिगत आयकर दाताओं की संख्या बढ़ी,लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्र सरकार  ने आज कहा कि पिछले कुछ सालों में व्यक्तिगत आयकर दाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है और वर्ष 2016-17 में यह बढ़कर छह करोड़ के पार हो गई. लोकसभा में पी. श्रीनिवास के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिप प्रताप शुक्ल आज यह जानकारी दी.

जीएसटीएन पोर्टल पर रिटर्न की स्थिति देख सकेंगे करदाता

शुक्ल ने कहा, ‘‘30 सितंबर, 2017 की स्थिति के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14(निर्धारण वर्ष 2014-15) में व्यक्तिगत आयकर दाताओं की संख्या 5.39 करोड़ थी और जो वर्ष 2015-16 (निधार्रण वर्ष 2016-17) में बढ़कर 6.8 करोड़ हो गई.’’ उन्होंने कहा कि निर्धारण वर्ष 2016-17 में कुल आयकर दाताओं का प्रतिशत 94.9 था.

वीडियो : दिल्ली में रहना हुआ और महंगा

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com