विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2014

दिल्ली से काठमांडू पहुंचे इंडिगो विमान में आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से काठमांडू पहुंचे इंडिगो विमान में आग, सभी यात्री सुरक्षित
दुर्घटना के बाद विमान से उतरते यात्री
काठमांडू:

दिल्ली से 182 लोगों को लेकर आ रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में आज काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आग लग गई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

हवाई पट्टी पर मौजूद इंजीनियरों द्वारा एयरबस 320 के दाएं हिस्से के ब्रेक में लगी आग दिखने पर सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आपात दरवाजों से सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों और एयरलाइंस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

एयरलाइन ने बताया कि उसकी उड़ान संख्या 6ई031 में 175 यात्री, एक नवजात शिशु और चालक दल के छह सदस्य सवार थे और इसने दोपहर बाद त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सामान्य लैंडिंग की।

वहां मौजूद इंजीनियरों ने दाएं ब्रेक असेम्बली से धुआं और आग की लपटें देखीं और उन्होंने सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को बाहर निकालने का सुझाव दिया। एयरलाइन ने बताया कि 171 यात्रियों को रैंप से बाहर निकाला गया, जबकि बाकी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आगे की सीढ़ी से बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों को 81 सैकेंड में निकाल लिया गया।

डीजीसीए सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, लैंडिंग के दौरान जोर से ब्रेक लगाए जाने के कारण संभवत: चिंगारी निकली और इसी दौरान हाइड्रोलिक रिसाव हो गया होगा।

इंडिगो के सुरक्षा प्रमुख काठमांडो रवाना हो गए हैं। कंपनी ने कहा, 'सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा इंडिगो की शीर्ष प्राथमिकता है और निश्चित रूप से सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडिगो एयरलाइंस, काठमांडू एयरपोर्ट, नेपाल, इंडिगो विमान में लगी आग, Indigo Airplanes, Kathmandu Airport, Nepal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com