विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

स्वाइन फ्लू की दहशत बढ़ी : राजस्थान, गुजरात सहित कई हिस्सों में लगातार हो रही हैं मौतें

स्वाइन फ्लू की दहशत बढ़ी : राजस्थान, गुजरात सहित कई हिस्सों में लगातार हो रही हैं मौतें
नई दिल्ली:


देश में स्वाइन फ्लू की दहशत बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अब तक 150 से अधिक तो गुजरात मे 144 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में हालात बिगड़ गए हैं।

स्वाइल फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस ख़तरे को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम सरकारी दावे खोखले नज़र आ रहे हैं। गुजरात और महाराष्ट्र में एक दिन में आठ लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है।

इसके साथ ही गुजरात में मरनेवालों का आंकड़ा 144 हो गया है और महाराष्ट्र में भी इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मध्य प्रदेश में भी सरकारी आकंड़ों के हिसाब से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सिर्फ दो ही सेंटर हैं, जहां स्वाइन फ्लू की जांच हो सकती है। स्वाइन फ्लू के चलते महाराष्ट्र और राजस्थान के पर्यटन उद्योग को 5500 करोड़ का नुकसान हुआ है। राज्य सरकारों का दावा है कि वह स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर नहीं दिख रहा है।

मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू की जांच के लिए केवल दो केंद्र हैं, जो जबलपुर और ग्वालियर में काम कर रहे हैं। ऐसे में कई बार मरीज भी देरी से अस्पताल पहुंचते हैं और जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी होती है तब तक कई मामलों में देर हो चुकी होती है। कांग्रेस ने इस समस्या के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और मांग की है कि सरकार बीमारी की रोकथाम के लिए और तेज़ी से काम करे।

मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राज्य में अभी तक इससे 44 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गैर-सरकारी आंकड़े 60 से ज्यादा मौतों का दावा करते हैं। प्रशासन की ओर से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा है, लेकिन इसमें कोई बड़ी सफलता मिलती नज़र नहीं आ रही है।


इसके अलावा कुछ एक अस्पतालों में टैमी फ्लू टैबलेट की भी कमी है। कांग्रेस ने इस समस्या के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और मांग की है कि सरकार बीमारी की रोकथाम के लिए और तेज़ी से काम करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
स्वाइन फ्लू की दहशत बढ़ी : राजस्थान, गुजरात सहित कई हिस्सों में लगातार हो रही हैं मौतें
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com