विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

'टिकट का खर्च नहीं उठा सकते', यूक्रेन छोड़ने की एडवायजरी पर NDTV से बोले भारतीय छात्र

राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है, "यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए, यूक्रेन में भारतीय नागरिक, विशेष रूप से जिन छात्रों का प्रवास आवश्यक नहीं है, वे अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने पर विचार कर सकते हैं." 

दूतावास ने कहा, "भारतीय नागरिकों को भी यूक्रेन और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है."

नई दिल्ली:

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच बढ़ते तनाव और यूक्रेन सीमा पर रूसी सैन्य जमावड़े की खबरों के बाद जब भारत ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत देश छेड़ने को कहा तो ठीक उसी दिन वहां पढ़ रहे छात्रों ने NDTV से बात करते हुए बताया कि सरकार के इस निर्देश का पालन करने में वहां किस तरह की चुनौतियां आ रही हैं. 

यूक्रेन में रह रहे एक छात्र हर्ष गोयल ने कहा, "स्थिति वास्तव में तनावपूर्ण है. कुछ छात्रों ने पहले ही अपनी उड़ानें बुक कर ली थीं, लेकिन अब कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं." उन्होंने कहा, "भारत सरकार ने छात्रों को यूक्रेन छोड़ने को कहा है लेकिन फ्लाइट्स टिकट की कीमतें वास्तव में बहुत अधिक हैं. यहां कुछ छात्र इसे सहन नहीं कर सकते. उनकी सुरक्षा सरकार कैसे सुनिश्चित करेगी?" 

गोयल ने कहा, "हम ईमेल और कॉल के जरिए लगातार दूतावास के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा है कि आप सभी यहां सुरक्षित हैं. अगर कुछ होने वाला होगा, तो वे हमें यहां से निकाल देंगे."

रूस पड़ा नरम, यूक्रेन सीमा से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने को तैयार व्लादीमीर पुतिन

पूर्वी यूरोपीय देश में रह रहे एक अन्य छात्र आशीष गिरी ने कहा, "हमारा परिवार बहुत चिंतित है... 20 फरवरी तक कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. अधिकांश टिकट बुक हो चुके हैं और जो उपलब्ध हैं, वे इतने महंगे हैं, जिसे हम अफोर्ड नहीं कर सकते."

राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है, "यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए, यूक्रेन में भारतीय नागरिक, विशेष रूप से जिन छात्रों का प्रवास आवश्यक नहीं है, वे अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने पर विचार कर सकते हैं." 

Ukraine पर आक्रमण के Russia को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम: USA ने फिर दी चेतावनी

दूतावास ने कहा, "भारतीय नागरिकों को भी यूक्रेन और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है."

वर्तमान में यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया है. 2020 में एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यूक्रेन में अपेक्षाकृत छोटा भारतीय समुदाय था और उस वक्त लगभग 18,000 भारतीय छात्र वहां पढ़ रहे थे. कोविड महामारी के कारण डेटा भिन्न होने की संभावना है.

एडवायजरी में भारतीय दूतावास ने भी यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को अपनी स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर मिशन उन तक पहुंच सके.

वीडियो: शेयर बाजार पर दिखा यूक्रेन संकट का असर, तेल के दाम ने बढ़ाई महंगाई की चिंता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com