राधाकृष्णन को ग्रांड फॉर्क्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी प्रांत उत्तरी डकोटा के एक हवाई अड्डे पर बम की धमकी देने को लेकर बड़ौदा के एक कारोबारी की गिरफ्तारी पर अमेरिका में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है. 53-वर्षीय राधाकृष्णन को ग्रांड फॉर्क्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्हें हवाई अड्डे पर बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कथित तौर पर एक ट्रैवल एजेंट से कहा था कि उनके बैग में एक विस्फोटक है. उन पर आतंकवाद संबंधी आरोप लगाए गए हैं.राधाकृष्णन अपने कारोबार के सिलसिले में हफ्ते भर के लिए अमेरिका गए थे. कारोबारी की पत्नी ने ट्वीट किया था, 'सुषमा जी, मेरे पति परमान राधाकृष्णन एक ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें उर्जा संरक्षण का जुनून है.'
गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक की पत्नी के ट्वीट के जवाब में सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने अमेरिका में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है.'
राधाकृष्णन अपने कारोबार के सिलसिले में हफ्ते भर के लिए अमेरिका गए थे. ग्रैंड फोर्क्स से मिनियापोलिस जा रहे थे. उनके द्वारा बम की धमकी दिए जाने के बाद ऐहतियाती कदम के तौर पर उड़ानों का संचालन रद्द कर दिया गया था. 'ग्रैंड फोर्क्स रिजनल बम स्क्वायड' ने धमकी की वास्तविकता का आकलन किया और बाद में उड़ानों का परिचालन बहाल कर दिया गया.
गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक की पत्नी के ट्वीट के जवाब में सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने अमेरिका में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है.'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने भी राधाकृष्णन की रिहाई के लिए सुषमा स्वराज से हस्तक्षेप का अनुरोध किया. कारोबारी के कई दोस्तों ने भी विदेश मंत्री से उनकी शीघ्र रिहाई के लिए समर्थन मांगा. उनका दावा है कि उसे मामले में झूठा फंसाया गया है.I have asked for a report from Indian Ambassador in U.S. @IndianEmbassyUS. https://t.co/9Xv09int4S
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 30, 2017
राधाकृष्णन अपने कारोबार के सिलसिले में हफ्ते भर के लिए अमेरिका गए थे. ग्रैंड फोर्क्स से मिनियापोलिस जा रहे थे. उनके द्वारा बम की धमकी दिए जाने के बाद ऐहतियाती कदम के तौर पर उड़ानों का संचालन रद्द कर दिया गया था. 'ग्रैंड फोर्क्स रिजनल बम स्क्वायड' ने धमकी की वास्तविकता का आकलन किया और बाद में उड़ानों का परिचालन बहाल कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, परमान राधाकृष्णन, अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय, गुजराती कारोबारी, Sushma Swaraj, Paraman Radhakrishnan, Gujarat Businessman In US, Grand Forks Police