विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

हज को सस्ता बनाने के लिए पहले करे सरकार : भारतीय हज कमेटी

हज को सस्ता बनाने के लिए पहले करे सरकार : भारतीय हज कमेटी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय हज कमेटी ने इस बार हज के दौरान किए गए इंतजामों के लिए सउदी अरब सरकार की तारीफ करते हुए आज कहा कि भारतीय लोगों के लिए हज को सस्ता बनाने की जरूरत है तथा सरकार के स्तर पर इसकी पहल होनी चाहिए.

हज कमेटी के उपाध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुलतान अहमद ने कहा, ‘‘इस बार हज के लिए सउदी अरब सरकार की ओर से हज के बेहतरीन इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. पिछले साल की तरह इस बार किसी भी दुखद हादसे को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रबंध थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी की ओर से कुछ कमियां हैं जिनको दूर करने की जरूरत है. हमें हाजियों के रूकने और परिहवन की सुविधाओं में सुधार करने की जरूरत है.’’ अहमद ने कहा, ‘‘एक बड़ी दिक्कत यह होती है कि आम भारतीय मुसलमानों के लिए हज महंगा पड़ता है. इसे सस्ता बनाने की जरूरत है। बहुत सारे फिजूल खर्चे होते हैं जिनको खत्म करके हज को सस्ता बनाया जा सकता है. सरकार को हज कमेटी के साथ मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए.’’

इस बार सउदी अरब के शाह सलमान की ओर से हज के लिए विशेष तौर आमंत्रित मेहमानों में शामिल रहे जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर जुनैद हारिस ने कहा, ‘‘हज के इंतजाम बहुत अच्छी तरह किये गए थे. इसके लिए सउदी अरब की सरकार और वहां की जनता मुबारकबाद की हकदार है. भारत सरकार की ओर से भी हजयात्रियों को पूरी सहूलियत मुहैया कराने की कोशिश की गई.’’ प्रोफेसर हारिस ने कहा, ‘‘इस बार मक्का और मदीना में एक खूबसूरत नजारा यह देखने को मिला कि वहां जगह जगह तिरंगा लगाया गया था जो भारतीय हाजियों को गर्व का अहसास करा रहा था.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय हज कमेटी, सउदी अरब, Saudi Arab, Indian Hujj Committe, हज