विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2021

न्यूजीलैंड के यूट्यूबर कार्ल रॉक के भारत आने पर रोक, सरकार ने बताई वजह

न्यूजीलैंड के यूट्यूबर कार्ल रॉक (Karl Rock) के भारत आने पर पिछले साल अक्टूबर से रोक लगी हुई है. कार्ल पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

न्यूजीलैंड के यूट्यूबर कार्ल रॉक के भारत आने पर रोक, सरकार ने बताई वजह
कार्ल रॉक ने 2019 में मनीषा मलिक से शादी की थी.
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के यूट्यूबर कार्ल रॉक (Karl Rock) के भारत आने पर पिछले साल अक्टूबर से रोक लगी हुई है. कार्ल पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज (शनिवार) यह जानकारी दी. कार्ल ने एक भारतीय मूल की महिला से शादी की है. उन्होंने भारत में दाखिल होने से रोक का मामला कई अथॉरिटीज़ के सामने उठाया है. वह अपने देश में भी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं. कार्ल रॉक की पत्नी मनीषा मलिक ने उनके पति को ब्लैकलिस्ट करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने अनुच्छेद 21 का जिक्र करते हुए कहा है कि यह अधिकार व्यक्ति को जीवन और गरिमा के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है. माना जा रहा है कि इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

कार्ल रॉक का असली नाम कार्ल एडवर्ड राइस है. वह यात्रा सुरक्षा, दिलचस्प गंतव्यों, घोटालों से बचने आदि पर वीडियो बनाते हैं. कार्ल हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में वीडियो बनाते हैं. यूट्यूब पर उनके 1.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने साल 2019 में दिल्ली की रहने वालीं मनीष मलिक से शादी की थी.

शादी के बाद कार्ल को X-2 वीजा मिला था, जो मई 2024 तक वैध था. उनके लिए वीजा शर्तों में से एक था कि हर 180 दिनों में उन्हें भारत से बाहर जाना होगा या संबंधित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय को सूचित करना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी नियम के तहत वह पिछले साल दुबई के लिए रवाना हुए थे.

3 देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों से MHA ने मांगे आवेदन, इन 5 राज्यों के 13 जिलों की मिलेगी नागरिकता

कार्ल रॉक ने शुक्रवार को पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, 'मैंने दुबई और पाकिस्तान जाने के लिए अक्टूबर 2020 में भारत छोड़ा था. जब मैं नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकला, तो उन्होंने मेरा वीजा रद्द कर दिया. उन्होंने मुझे नहीं बताया कि वे मेरा वीजा क्यों रद्द कर रहे हैं.' दुबई में भारतीय उच्चायोग ने स्पष्ट रूप से उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाले जाने की सूचना दी थी.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को टैग करते हुए एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे बिना बताए, कारण बताए, या मुझे जवाब दिए बिना मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया.' कार्ल ने कहा कि उन्होंने भारत के गृह मंत्रालय को कई ईमेल किए लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला. उनकी पत्नी गृह मंत्रालय तक गईं लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें (कार्ल रॉक) टूरिस्ट वीजा पर व्यावसायिक गतिविधियों में भाग लेते और अन्य वीजा शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. उनके भारत आने पर अगले साल तक पाबंदी लगी हुई है.

कुछ ट्विटर यूजर्स ने उनके दिसंबर 2019 में शाहीन बाग में हुए CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर इस कार्रवाई पर शक जताया. उन्होंने पूछा कि किसी पॉलिटिकल एक्टिविटी में शामिल होना, कैसे किसी यूट्यूबर के लिए वीजा नियमों का उल्लंघन करना हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com