रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) में हालात भयावह होते जा रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार पहले ही कई लोगों एडवाइजरी जारी कर संकग्रस्त इलाकों को छोड़ने के लिए कह चुकी है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द भारत (India) वापस लाया जा सके. हाल ही में चार लोगों के एक परिवार ने यूक्रेन की राजधानी (Ukraine Capital) कीव से उन्हें निकालने की गुहार लगाई है. वीडियो में परिवार को यह कहते सुना जा सकता है कि वे रूस के बढ़ते हमले के बीच शहर छोड़ने में असमर्थ हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें मदद की गुहार लगा रहे परिवार को देखा जा सकता है जो कह रहे है कि हम चार लोगों का परिवार हैं. एक वीडियो में वहां फंसे डॉ राजकुमार कहते हैं कि मेरी पत्नी मयूरी मोहनंदने, मेरी बेटी ज्ञान राज संथालानी और मेरा बेटा जैसा कि आप पार्थ संथालानी को देख सकते हैं, जिन्हें बुखार है और हम कीव से नहीं निकल पा रहे हैं,"
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "दूतावास के लोगों ने हमें कई बार फोन किया लेकिन वे हमें ढूंढ नहीं पाए. उन्होंने कहा कि वे कुछ वाहन भेजेंगे. लेकिन अब तक हमारे पास कोई गाड़ी नहीं आई और बाहर गोलीबारी (Blast) हो रही है." "मेरे पड़ोसियों ने मुझे बालकनी (Balcony) में पहरे पर रहने के लिए कहा है क्योंकि रूसी समर्थक आ रहे हैं. इस वक्त रूसी और यूक्रेनियन आपस में लड़ रहे हैं. यहां लोगों को लूटने का सिलसिला भी जारी है. मेरे पड़ोसी को आज लूटा गया. किसी ने उसका मोबाइल ले लिया.
इस वीडियो (Video) संदेश में डॉक्टर ने कहा कि हमारे यहां हीटर नहीं है, जबकि यहां मौसम बहुत ठंडा है और मेरे बेटे को बुखार हो रहा है. इसलिए हमें तत्काल मदद की जरूरत है. हो सके तो कृपया हमारी मदद करें. आपको बता दें कि इस वक्त कीव में भारतीय दूतावास ने संचालन बंद कर दिया और राजदूत और कर्मचारी देश के पश्चिमी हिस्से के लिए रवाना हो गए.
हालांकि सरकार ने दावा किया कि शहर में कोई भी भारतीय नहीं बचा है. भारत ने मंगलवार को राजधानी को हर हाल में छोड़ने का तत्काल निर्देश दिया था. देश ने कहा कि वह यूक्रेन से पड़ोसी देशों में चले गए नागरिकों को वापस लाने के लिए अगले तीन दिनों में 26 उड़ानें संचालित करेगा. यूक्रेन में तकरीबन 20,000 लोगों के फंसे होने का अनुमान था, जिन्हें अब निकालने की कवायद तेज हो रही है.
ये भी देखें: UNGA में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पास, 141 देशों ने खिलाफ में वोट किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं