विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

अमेरिका में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए श्रीनिवास कुचिभोटला का शव आज लाया जाएगा हैदराबाद

अमेरिका में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए श्रीनिवास कुचिभोटला का शव आज लाया जाएगा हैदराबाद
श्रीनिवास कुचिभोटला
हैदराबाद: अमेरिका में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए श्रीनिवास कुचिभोटला का शव सोमवार रात को हैदराबाद लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कुचिभोटला के शव को भारत लाने के प्रबंध किए हैं.

गौरतलब है कि 22 फरवरी को कंसास शहर में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन ने एक बार में दो भारतीयों पर गोली चला दी थी, जिसमें कुचिभोटला की मौत हो गई थी, जबकि आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन दोनों भारतीयों के बचाव में आगे आए एक अमेरिकी नागरिक को भी गोली लगी थी.

कुचिभोटला का शव एयर इंडिया के विमान से हैदराबाद हवाईअड्डे पहुंच सकता है. कुचिभोटला की पत्नी सुनयना डुमाला, उनके भाई, भाभी और अन्य संबंधी भी साथ होंगे. परिवार के सदस्यों के मुताबिक, कुचिभोटला का अंतिम संस्कार जुबली हिल्स में मंगलवार को किया जाएगा.

कुचिभोटला की मौत पर उनके संबंधी, दोस्त और विभिन्न पार्टियों के नेता परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर गए. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और बंदारू दत्तात्रेय उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए रविवार को उनके घर पहुंचे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Engineer, Srinivas Kuchibhotla, Hyderabad, अमेरिका, नस्लीय हिंसा, श्रीनिवास कुचिभोटला, हैदराबाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com