भारतीय सेना ने कश्मीर में पाक आर्मी के कमांडर की कब्र की मरम्मत की, कहा- 'एक शहीद सैनिक, चाहे...'

चिनार कमान ने कब्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनका इंतकाल पांच मई 1972, हिजरी संवत 1630 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुआ.'

भारतीय सेना ने कश्मीर में पाक आर्मी के कमांडर की कब्र की मरम्मत की, कहा- 'एक शहीद सैनिक, चाहे...'

नौगाम सेक्टर में है पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की कब्र.

श्रीनगर:

भारतीय सेना (Indian Army) ने गुरुवार को बता कि उसने जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में मौजूद एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की कब्र की मरम्मत की है. आर्मी ने कहा कि एक शहीद सैनिक, चाहे वो किसी भी देश का हो, मौत के बाद सम्मान का हकदार है. श्रीनगर की चिनार कॉर्प्स ने ठीक किए जा चुके कब्र की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. 

चिनार कमान ने कब्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनका इंतकाल पांच मई 1972, हिजरी संवत 1630 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुआ.'

सेना ने कहा कि शहीद सैनिक चाहे वह किसी भी देश का हो, मौत के बाद सम्मान और आदर का हकदार है और भारतीय सेना इस विश्वास के साथ खड़ी है. यह भारतीय सेना का दुनिया को संदेश है.

Video: चीन से तनाव के बीच एक्शन में DRDO, 35 दिनों में 9 मिसाइलों का सफल परीक्षण

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)